मेरा भीम जबरदस्त है
मै जो कहे रहा हुँ, वो सब दुरुस्त है चार वर्णो का तो यहीं पे दश्त हैभीमराव मेरा गौतम परस्त हैमेरा भीम जबरदस्त है, मेरा भीम जबरदस्त है॥ धृ ॥पढाई से आगयी हम सब में कुवतेहमारे लिए है दावते हि दावतेअब ना हमारे कोई भी आड आयेगाबच्चे भीमजी के सब यहीं बोलतेमेरा भीम जबरदस्त है, मेरा भीम जबरदस्त है॥ १ ॥क्रांती कि नदियां सदा बहेती रहेंगीजुल्म कि इमारते ये ढहेती रहेंगीभीम के करम से परबत हिलाएगीआनेवाली नस्ल यहीं कहेती रहेंगीमेरा भीम जबरदस्त है, मेरा भीम जबरदस्त है॥ २ ॥है ये हकिकत ना है कोई कहानीदिन है सुहाने हमारी रातें सुहानीमिल गयी इज्जत कि रोजी रोटीयांगरीबों कि मुफ़लीसों कि यहीं जुबानीमेरा भीम जबरदस्त है, मेरा भीम जबरदस्त है॥ ३ ॥प्रतापसिंग जमाना उसे याद करेगाकरोडो दिलों को वो शाद करेगाभीमजी ने आपने खुन से लिखा है जोसंविधान देश को आबाद करेगामेरा भीम जबरदस्त है, मेरा भीम जबरदस्त है॥ ४ ॥
कवि / गायक : प्रतापसिंग दादा बोदडे
Watch It 👇
मेरा भीम जबरदस्त है, मेरा भीम जबरदस्त है
॥ १ ॥
क्रांती कि नदियां सदा बहेती रहेंगी
जुल्म कि इमारते ये ढहेती रहेंगी
भीम के करम से परबत हिलाएगी
आनेवाली नस्ल यहीं कहेती रहेंगी
मेरा भीम जबरदस्त है, मेरा भीम जबरदस्त है
॥ २ ॥
है ये हकिकत ना है कोई कहानी
दिन है सुहाने हमारी रातें सुहानी
मिल गयी इज्जत कि रोजी रोटीयां
गरीबों कि मुफ़लीसों कि यहीं जुबानी
मेरा भीम जबरदस्त है, मेरा भीम जबरदस्त है
॥ ३ ॥
प्रतापसिंग जमाना उसे याद करेगा
करोडो दिलों को वो शाद करेगा
भीमजी ने आपने खुन से लिखा है जो
संविधान देश को आबाद करेगा
मेरा भीम जबरदस्त है, मेरा भीम जबरदस्त है
॥ ४ ॥
कवि / गायक : प्रतापसिंग दादा बोदडे
Watch It 👇
No comments:
Post a Comment
Please do not enter spam link in the comment box.