Thursday, July 16, 2020

Mere Desh Ki Hai Shan Mere Bhim Baba - मेरे देश कि है शान मेरे भीम बाबा

मेरे देश कि है शान मेरे भीम बाबा

मेरे देश कि है शान मेरे भीम बाबा
संविधन कि है जान मेरे भीम बाबा
॥ धृ ॥
सारी उम्र कि कमाई संविधान में समायी
जरा देखो ना, हां जरा देखो ना  - २
बोले सब है भाई भाई, राह जिनेकी दिखलाई
जरा देखो ना, हां जरा देखो ना   -  २
ऐसा कर गये एहेसान मेरे भीम बाबा   -  २
मेरे देश कि है शान मेरे भीम बाबा
॥ १ ॥
ना हो कोई आनाकानी, मिले सबको दाना पानी
मेरे देश में, हां मेरे देश में   -  २
ना हो कोई राजा रानी, सबका नाता हो इंसानी
मेरे देश में, हां मेरे देश में   -  २
ऐसे प्यारे थे इंसान मेरे भीम बाबा  - २
मेरे देश कि है शान मेरे भीम बाबा
॥ २ ॥
सोनेवालो को जगाया, और प्यार से बुलाया
नागपुर में, हो नागपुर में   - २
गौतम के दर पर है लाया, जिना इज्जत का सिखलाया
नागपुर में, हो नागपुर में   - २
जिना कर गये आसान मेरे भीम बाबा  - २
मेरे देश कि है शान मेरे भीम बाबा
॥ ३ ॥
फन का तरजू तोले, होंटो पे सरगम घोले
झुमझुम के, हां झुमझुम के  -  २
आज नाचे, गाये, डोले, वो प्रतापसिंग भी बोले
झुमझुम के, हां झुमझुम के  -  २
मेरे गले की है तान मेरे भीम बाबा  - २
मेरे देश कि है शान मेरे भीम बाबा
॥ ४ ॥


कवि / गायक : प्रतापसिंग दादा बोदडे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter spam link in the comment box.

Bhimachya Kotavarti Varti - भीमाच्या कोटा वरती रमा जणु सोनसाखळी

भीमाच्या कोटा वरती रमा जणु सोनसाखळी वलंकराच्या बागेमधली एक सुगंधीत कळी - २  भीमाच्या कोटा वरती रमा जणु सोनसाखळी                             ...